logo

माल का खेड़ा में बुधवार को जलझूलनी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गांव भ्रमण को निकले चारभुजा नाथ जी बरसात में

*किशन सिंह चौहान (माल का खेड़ा)*बिजौलिया तहसील के माल का खेड़ा गांव में जल झूलनी एकादशी पर भगवान चारभुजा नाथ का शुभ मुहूर्त पर मंदिर से बेवाण डीजे में नाचते गाते बरसात में भी ग्रामीणों ने गुलाल व पटाखे और अतिसबाजी साथ पूरे दल भ्रमण पर निकले और चारभुजा जी को परंपरा के अनुसार पुराने तालाब में पानी में झुलाया गया और तलाब की पाल के ऊपर महा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया ग्राम वासियों ने बताया की चारभुजा नाथ को जल में झूलने के बाद नगर भ्रमण किया ग्राम वासियों ने अपने घरों में चारभुजा जी की घर के बाहर पूजा अर्चना की प्रसाद बाटी गई और शाम की आरती में मंदिर में आतिशबाजी की गई ओर बरसाती चंवर मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा

113
3724 views