logo

जिला जज ने लोक अदालत को सफल बनाएं जाने हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को किया जाए निस्तारण : जिला जज

13 सितंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

लोक अदालत के पूर्व सभी नोटिस एवं सम्मन इत्यादि का शत प्रतिशत तामीला कराये जाने के निर्देश।

बाराबंकी । राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-13.09.2025 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक-03.09.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद बाराबंकी के सभी बैंक प्रतिनिधियों, समस्त विभागों के नामित नोडल अधिकारीगण के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित मीटिंग हाल में किया गया। बैठक में श्री राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी उपस्थित रहे।

श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु बैंको एवं विभागों अब तक कृत कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालयों के वाद एवं अन्य प्री-लिटिगेशन मामलों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। अन्य विभागों से उपस्थित नोडल अधिकारियों को अपने अपने विभाग से कर्मचारियों के अवकाश, जी0पी0एफ0 भुगतान एवं अन्य मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

श्री राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा न्यायालयों एवं बैंकों के नोटिस व सम्मन के तामीला की अघतन स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए लोक अदालत के पूर्व सभी नोटिस एवं सम्मन इत्यादि का शत प्रतिशत तामीला पुलिस कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया। ।

श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-13.09.2025 के आयोजन हेतु प्रचार प्रसार हेतु बैंको एवं विभागों द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये। बैंकों से अपनी अपनी शाखा पर लोक अदालत के बैनर व पोस्टर इत्यादि चिपकाने के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक मित्रों के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये गये।

विचार विमर्श बैठक में, श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक, मु0 शम्श तबरेज खान डिप्टी कलेक्टर बाराबंकी श्री सौरभ मौर्या अग्रणी बैंक प्रबन्धक के अतिरिक्त अन्य बैंको के प्रतिनिधि व विभागों के नोडल अधिकारी शामिल हुये।

4
5 views