logo

छः तारीख को कोयलाँचल स्थित बोकारो और धनबाद के कार्यकर्ता सम्मलेन में उपस्थित रहेंगे आप के झारखण्ड प्रभारी और सह प्रभारी...

एशिया की सबसे बड़ी इस्पात नगरी बोकारो और भारत की कोयला राजधानी धनबाद मे झारखंड प्रभारी श्री शिव चरण गोयल जी एवं सह प्रभारी श्री सुशील सिंह जी का हार्दिक स्वागत करने में कोयलाँचल के आम आदमी पार्टी के लोग तन मन धन से लगे हुए हैं. उनके बोकारो और धनबाद में आगमन को लेकर सह - प्रदेश मीडिया प्रभारी कुमार राकेश नें दोनों कार्यक्रम स्थल और समय की उद्घोषणा मीडिया के समक्ष कर दी है. छः तारीख को बोकारो स्थित अग्रसेन भवन 11:30 से 02:30 बजे तक और धनबाद स्थित सर्किट हॉउस शाम 04 से 08 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी मीडिया बंधुओ को आमंत्रित किया है और कार्यकर्ता बधुओं को बढ़ चढ़ कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है. कोयलाँचल की धरती सहित आम आदमी पार्टी झारखण्ड नें शिव चरण गोयल और सुशील सिंह के नेतृत्व में अपनी जान फूँक दी है.... इसलिए आम जनता को आम आदमी पार्टी झारखण्ड और अरविन्द केजरीवाल से पूरी उम्मीद लगाए बैठी है. आगे जो होने वाली है वह समय पूर्वक पता चलेगा.

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया झारखण्ड.

28
1270 views