logo

नारायणी माता मंदिर घिलावास गुरुग्राम का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

माँ भगवती श्री नारायणी माता जी का 26 वां विशाल देसी घी का भण्डारा श्री सैन मंदिर माता नारायणी धाम घीलावास (गुरुग्राम)



मैन रेवाड़ी-पटौदी रोड़, ग्राम घीलावास पो० खलीलपुर, जिला गुड़गांव (हरि.)

वीस्वार दिनांक 4 सितम्बर 2025

प्रिय मान्यवर,

आप सभी को जानकर अति हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्त शिरोमणि श्री सैन जी बहनों भाइयों और व सज्जनों से अनुरोध है कि माता जी के भण्डारे में ज्यादा से ज्यादासंख्या में पहुंच महाराज एवं माता नारायणी धाम में भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है अतः आप सभी माताओं. श्रद्धालुओं का समस्त कार्यकारिणी व समस्त ग्रामवासी घीलावास हार्दिक स्वागत करते हैं। वाले

!! कार्यक्रम !!

बुधवार दिनांक 3 सितम्बर 2025

जागरण रात्री 9 बजे

वीरवार दिनांक 4 सितम्बर 2025

हवन प्रातः 9 बजे

प्रसाद प्रातः 10 बजे

1 जागरण में पधारने वाले श्राद्धालुओं के लिए भोजन व ठहरने की विशेष व्यवस्था है।

2 माता जी की असीम कृपा से पथरी व गद्द की दवाई फ्री दी जाती है।

जागरण पार्टी कलाकार

मंजू सैन एण्ड पार्टी एवं अन्य कलाकार

निवेदक : समस्त मन्दिर प्रबंधक कमेटी नारायणी माता धाम एवं ग्रामवासी धौलावास

प्रधान : श्री नन्द लाल धवारिया - 9891211265 संयोजक : समस्त कार्यकारिणी व समस्त ग्रामवासी

1
502 views