
सतना में कट्टा अड़ाकर दिया गया लूट को अंजाम, पुलिस ने तत्काल की कार्यवाही आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरियादी शिवकुमार गुप्ता पिता महादेव प्रसाद गुप्ता उम्र 55 साल निवासी चंदला थाना चंदला जिला छतरपुर का दिनांक 2/8/25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं सनी चोकर पशु आहार लेने पिक क्रमांक यूपी 95 एटी 2431से सतना आया हुआ था सामान लेकर वापस अपने घर जा रहा था तभी रात में लोटस सिटी के पास मेरी पिक अप गाड़ी खराब हो गई थी तो गाड़ी में ही रोड के किनारे सो गया था रात्रि करीब 3:45 दो मोटरसाइकिल में 6 लोग आए और मेरे साथ कट्टा दिखाकर मेरा मोबाइल व ₹1000 लूट कर लिए और मेरे फोन पे अकाउंट से₹5620 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं जिस पर तत्काल थाना सिविल लाइन में अपराध कायम किया जाकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री डी.पी. सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार ने थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए से आरोपियों की पहचान की एवं तत्काल घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं माननीय न्यायालय सतना पेश किया ।
अप. क्र. 537/2025 में धारा 310(2) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत
गिरफ्तार शुदा आरोपी 1. विक्कू कुशवाहा पिता रामलाल कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छिन्दा थाना नागौद जिला सतना
2.ऋतिक तिवारी उर्फ रिशु पिता उपेंद्र कुमार तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी सितपुरा शनि देव मंदिर के पास थाना नागौद जिला सतना
3. मनीष दहिया पिता दयाराम दहिया उम्र 21 वर्ष निवासी जाखी थाना नागौद जिला सतना
4. दीपू दहिया पिता दीनदयाल दहिया उम्र 20 वर्ष निवासी जाखी थाना नागौद जिला सतना
5. शिवम पटेल पिता पुरुषोत्तम पटेल उम्र 22 निवासी बम्होरी सितपुरा थाना नागौद जिला सतना। फिलहाल रोहित तिवारी निवासी सितपुरा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से एक अदद 315 बोर का देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल, पांच नग मोबाइल फोन कुल कीमती 2,75000 रु. जब्त किये गए। इसमें सराहनीय कार्य निरी0 योगेन्द्र सिंह परिहार, उप निरी अजीत सिंह ,सउनि दीपेश पटेल (सायबर सेल सतना ) सउनि अमर सिंह प्र.आर. विकाश सिंह,प्रवीण तिवारी, अविनय शर्मा, रविशंकर पाण्डेय, आरक्षक अंकेश मरमट, सुरेंद्र त्रिपाठी, बृजेश्वर यादव, यत्नेश द्विवेदी महिला आरक्षक अंकिता सिंह का रहा। जनता ने तत्काल कार्यवाही करने पर पुलिस बल की खुले दिन से सराहना की।