संदिग्ध परिस्थिति में छात्र लापता चार दिन के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
रायबरेली जिले के सलोन तहसील के चौहान का पुरवा निवासी नरसिंह शर्मा पुत्र फूल चंद्र शर्मा कान्हा शिक्षा निकेतन करहिया बाजार में कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहा है वह 30 अगस्त को हमेशा की तरह स्कूल तो गया लेकिन दो बजे छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा ज्यादा देर होने पर घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दिया जब देर रात तक नहीं मिला तो वालों ने करहिया पुलिस चौकी में छात्र के गुम होने की सूचना दी पुलिस और परिजनों के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है लेकिन चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा यदि किसी व्यक्ति को उक्त छात्र के बारे में कोई जानकारी मिले तो करहिया पुलिस चौकी या नीचे दिए गए नंबर पर जानकारी अवश्य दें /
9956934231-फूलचन्द्र शर्मा
9005419978-जितेन्द्रशर्मा
9779311390-बृजेश शर्मा