बनमा ईटहरि थाना में नए थाना अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण की
सहरसा जिला अंतर्गत बनमा इटहरी थाना में नए थाना अध्यक्ष के रूप में खुशबू कुमारी ने पदभार ग्रहण की। इनके पदभार ग्रहण करने से इस क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर इस बिना पर है कि बनमा ईटहरि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी साथ ही राहगीर को एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताई की मेरी पहली प्राथमिकता भय को दूर करना एवं अपराध पर नियंत्रण करना।