logo

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम जशपुर में मां अष्टभुजी गैस एजेंसी द्वारा सुरक्षा अभियान चला कर महिलाओं को गैस से कैसे सुरक्षित रह कर इसका प्रयोग करना है

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
हलधर लहरे की रिपोर्ट

सारंगढ़- ग्राम जशपुर में आज 02-09-2025 को मां अष्टभुजी इंडेन गैस एजेंसी द्वारा सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमे घरेलू गैस कनेक्शन को कैसे चालू करना है लाइटर को कैसे पकड़कर स्टार्ट करना है बर्नल को कैसे सफाई करना है, गैस पाइप को कितने दिनों बाद बदलना है और गैस को हवादार या खिड़की के पास रखकर सावधानी से उपयोग करने का सुझाव दिया गया । मां अष्टभुजी इंडेन गैस एजेंसी सारंगढ़ के कर्मचारी श्री सुदेश दास मानिकपुरी शिव दास मानिकपुरी व साथी द्वारा सुरक्षा अभियान चला कर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को गैस से सुरक्षित रहने हेतु ट्रेनिंग दिया गया ।

81
2837 views
  
1 shares