सबसे ज्यादा चंदा कौन सी पार्टी ने लिया क्या आप जानते हैं
सबसे सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली जो पार्टी है उसका नाम तो जवान पर आता है पर जनता को बताया नहीं जाता इसका कारण यह है कि वह पार्टी आज बहुत बड़े स्तर पर राजनीति में भारत में छाई हुई है पहले नंबर पर है हमारे भारत की सरकार वाली पार्टी और दूसरे नंबर पर है पंजाब की सरकार वाली पार्टी जिन्होंने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ना कोई ऑडिट ना कोई जांच पड़ताल और ना कोई पूछताछ हा ऐसी पार्टियों का देश में प्रदेश की सरकार के में होना देश के लिए खतरनाक है देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ने में इन दो पार्टियों का सबसे बड़ा हाथ है लेकिन देश की जनता और देश का सरकारी तंत्र आज तक सो रहा है कब जागेगा कब होगा उनके लिए सवेरा