logo

बेगलेस प्रोग्राम ncert के भोपाल की कार्यशाला मे छत्तीसगढ़ से सक्ति जिले से डभरा विकास खंड के बोरसी विद्यालय से दीपेश पुरोहित जी शामिल हुए

10 बैगलेश दिवस कार्यशाला भोपाल में शामिल हुए दीपेश पुरोहित

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में NCERT के तत्वाधान में दस बैगलेस दिवस पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु सक्ती जिले के दूरस्थ विकासखंड डभरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोरसी में पदस्थ शिक्षक श्री दीपेश पुरोहित का चयन किया गया । उन्होंने भोपाल में आयोजित कार्यशाला में वर्ली आर्ट, बम्बू आर्ट , मूर्तिकला इत्यादि में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। SCERT से डॉ दीपा दास ने उन्हें शुभेच्छा प्रकट की और इस कार्यशाला के आधार पर राज्य में बैगलेस दिवस को और अधिक उपयोगी बनाने में कार्यशाला के अनुभव को उपयोगी बताया। उल्लेखनीय है कि श्री दीपेश पुरोहित जी निरंतर राज्य में शिक्षा के लिए समर्पित और उत्कृष्टता से कार्य करने के लिए जाने जाते हैं।

20
3715 views