logo

बिस्टुपुर रिट्स फैमिली सालोन अब नए रूप में, विधायक सरयू राय ने किया पुनः उद्घाटन

जमशेदपुर : बिस्टुपुर राम मन्दिर के सामने नागेलिया मेंशन के पहले तल्ले पर स्थित पूर्ण रूप से वातानुकूलित सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रिट्ज़ फैमिली सलोन् का पुनः उद्घाटन पश्चिमी जमशेदपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री माननीय सरयु राय जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ. उक्त अवसर पर श्री राय ने कहा यह सलोन श्री एवं श्रीमती सुबोध कुमार शर्मा द्वारा संचालित है जिन्हें सलोन का बीस वर्षों से अधिक दिनों का अनुभव है और वे इसका लाभ अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराते आ रहे हैं और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस सलोन में और भी अधिक बेहतर सेवाएँ अब दे सकेंगें.
उक्त अवसर पर सलोन के पार्टनर द्वय सुबोध कुमार शर्मा एवं स्वाति शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि लगभग 1500 वर्ग फीट में बना यह सलोन् में हमारे यहाँ लेडीज, जेंट्स एवं किड्स को सभी तरह के स्किन एवं हेयर केयर ट्रीटमेंट के अलावा स्टेटिनिंग, रिवाइंडिग, स्मूथिनिंग, केराटिन ट्रीटमेंट, वैक्सींग, फेसीयल, स्कीन ट्रिटमेंट, मेनीक्योर, पेडीक्योर, बॉडी स्पा, मेकअप जैसी सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। शादी- ब्याह में ग्रूम एवं ब्राइड मेकअप, लाइट मेकअप पार्टी मेकअप आदि के अलावा सभी तरह के हेयर एवं स्किन केयर की सुविधाएँ उपलब्ध हैं उक्त उद्घाटन की अवसर पर सभी तरह के हेयर एवं स्किन केयर पर 20 प्रतिशत एवं प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट 30 सितंबर मिलेगी. अधिक जानकारी अथवा बुकिंग के लिए मोबाइल संख्या 9693260687, 9031251016 पर संपर्क की जा सकती है.

5
1795 views