logo

छबड़ा भूलोन में शुरू हुआ तीन दिवसीय मेला का आज दूसरा दिन सजी दुकाने

छबड़ा भूलोन में शुरू हुआ तीन दिवसीय मेला का आज दूसरा दिन सजी दुकाने
छबड़ा क्षेत्र के भूलोन गांव में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया
आज दूसरा दिन मेले के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़े कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान हरिओम नगर ने मेले की शुरुआत की उनके साथ आयोजन करता सरपंच अंजली कुमारी शर्मा वह मेला समिति सदस्य राहुल शर्मा विट्ठल बंजारा मुकुट मीणा विनोद सुमन वार्ड पंच थे स्थानीय कलाकारों और ग्रामीण बच्चों ने लोक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किया रात को आयोजित भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे

29
2162 views