logo

मानव सेवा चैरिटेबल द्रस्ट द्वारा जुलूस-ए-अमारी में फ्री मेडिकल कैंप


शाहगंज जौनपुर स्थिति कस्बा बड़ा गाँव मे हर साल के दस्तूर के मुताबिक एतिहासिक जुलूस ए अमारी का जुलूस निकाला गया. जिसमें मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से एक सबील निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.यह संस्था विगत वर्षों से जाति भावना से उठ कर समय समय पर उठ कर मरीज़ों विद्यार्थियों और जरूरत मंद की यथा सम्भव सेवा करती रही है. निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी आयी हुई अंजुमनो
और श्रद्धालू ने निशुल्क सलाह के अलावा निशुल्क औषधि प्राप्त की.
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आशीर्वाद हॉस्पिटल के स्टाफ के अलावा
डॉ फै़ज़उल्ला एमबीबीएस लखनऊ, डॉ सुनील कुमार अर्थों. डॉ विवेक कुमार फैमिली क्लिनिक सारायेमोहिदिनपूर, अमित कुमार,डॉ मोह तैयब दंत एवं मुख् सौदर्य विशेषज्ञ शाहगंज, डॉ मक़सूद अहमद गरीब कल्याण हॉस्पिटल एवंआइ हॉस्पिटलजौनपुर, डॉ मोफीद अहमद फिजियो थिरेपी हमजापूर,डॉ नंद लाल प्रजा पति फिजियो थिरेपी
दिए गए समय के अनुसार उपस्थित रहे.
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष एलआईसी अभिकर्ता हुसैन हैदर के साथ
.उपाध्यक्ष.सबी हैदर व मोहम्मद सिबलू ,राहुल राज ,गुलाम अब्बास, मोहम्मद हसीब ,निजाम अहमद,,मौलाना मोहम्मद हसन, आदि का विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप कुमार जायसवाल, अमित कुमार, मोहम्मद लारैब,मोह सकलैन ,,नईम अहमद,फजल,वसी हैदर खान, प्रदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा.
जुलूस में आए हज़ारों की संख्या मे श्रध्दालुओं के अलावा इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ स्थानीय लोगों ने भी उठाया.
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संस्थापक एवं वर्तमान अध्यक्ष हुसैन हैदर एलआईसी अभिकर्ता शाहगंज ने जुलूस के आयोजक एवं आने वाले श्रद्धालुओं का शुक्रिया अदा किया तथा भविष्य में आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करते रहने का वचन दिया.

11
252 views