जाहरवीर बाबा की छड़ी के महोत्सव का ग्रामीणों ने किया आयोजन
रामपुर /शाहाबाद। ग्राम शाहपुर देव में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर ने फीता काट कर किया जाहरवीर बाबा के छड़ी महोत्सव का उद्घाटन ग्राम शाहपुर देव तहसील व थाना शाहाबाद में जाहरवीर बाबा की छड़ी के मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राम बहादुर सागर समाजवादी नेता समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने किया राम बहादुर ने बताया मेला बाबा जाहर वीर का मेला एक ऐतिहासिक प्रोग्राम है जिसमें अपनी खुशियां अपने साथियों के साथ बांटने का मौका मिलता है। साथ ही बताया बाबा जाहर वीर का मेला गोगामेड़ी राजस्थान में भादों मास में हर साल लगता है जो ऐतिहासिक है जिसमे सभी समाज के लोग बाबा के दर्शन के लिए पुरे भारत से आते हैं। साथ ही बताया मेला व त्यौहार हमारे देश की सस्कृति का हिस्सा हैं इससे देश की एकता अखंडता का प्रतीक होता है। इस मौक़े पर मौजूद रहे शाहपुर देव के बहुत सारे साथी हरवीर यादव गनेंद्र यादव अटल सागर राजन बाबू राज गौतम व ग्रामीण।