हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर पेंचवैली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोकने का आदेश जारी
रेल रोको आंदोलन जनता ने अक्टूबर 2023 से चालू किया हिरदागढ़ का क्षेत्र जनता व आस पास की 10 पंचायत की जनता ने जोरो छोरो से काठिन मेहनत कर रेल रोको आंदोलन चालू किया जनता की प्रशासन से मांग थी कि हिरदागढ़ में पटाकोट एक्सप्रेस और पेंचवाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉप हो जनता की लगातार मेहनत रंग लाई और पंचवैली ट्रेन को रोकने का आदेश जारी हुआ अब हिरदागढ़ में भी 3 सितंबर 2025 से पेंचवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉप रहेगा