logo

बिजली गर्जन से किसान का बोरिंग मशीन जला


सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत टुटकी पंचायत के गांव हाहेलुपुंग रुगड़ी टोला निवासी भीलेश कोईरी का खेत में बिजली गर्जन होने के कारण बोरिंग मशीन एवं साथ में बांस से बना झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गया।बतातें चले की भीलेश कोईरी पेशे से किसान है और उनका मुख्य धंधा खेती करना है तथा उनका पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर है।उन्होंने बताया कि तकरीबन एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है पंचायत के मुखिया शर्मीला कुमारी, भरत मुंडा, समीर ठाकुर उपस्थित होकर किसान की मदद करने की बात वे सरकार से मदद की गुहार भी लगाए हैं।

27
1216 views