logo

रेतीपाड़ा व वनविभाग की गणपति की महाआरती सपन्न ।

भक्तिमय वातावरण से आत्मिक शांति महसूस कर रहे भक्तजन ।

2 सितंबर2025, मंगलवार

राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद-आज रेती पाड़ा व वन विभाग नाका के गणेश जी की महाआरती के
मुख्य अतिथि हर्ष गर्ग विश्व हिंदू परिसद नगर उपाध्यक्ष ,विश्व हिंदू परिषद जिला सहमन्त्री कुंज बिहारी राठौर, विश्व हिंदू परिषद जिला सयोजक मनोज मेहरा,सत्यनारायण शर्मा गोसेवक, महेश सांखला समाज सेवी , पुरुषोत्तम सुमन रहे ।
आज मंडल सदस्यों से मुख्य अतिथि का तिलक लगाकर दुप्पटा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया, महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
महाआरती में मंडल सदस्य रहे, बंटी गुर्जर,राम गुर्जर,दीपक सुमन,महेश सुमन,केशव सेन,नितिन गुर्जर, चिराग वैष्णव,शंभू गुर्जर, लखन गुर्जर,निक्की सुमन, गोलू गुर्जर, देवराज गुर्जर बिट्टू वर्मा ,इशू सुमन, सुरज सुमन, बिट्टू सुमन,

47
73 views