logo

भालूमाड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : 24 घंटे में अपह्रत नाबालिग बालक सकुशल बरामद

अनूपपुर।
थाना भालूमाड़ा पुलिस ने गुमशुदा/अपह्रत नाबालिग बालक को महज 24 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर 2025 को फरियादी जुबैर हुसैन (परिवर्तित नाम) निवासी घोड़ा दफाई, वार्ड क्रमांक 13 भालूमाड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 16 वर्षीय पुत्र रहीम खान (परिवर्तित नाम) 31 अगस्त की शाम करीब 4 बजे घर से घूमने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना भालूमाड़ा पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 388/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक की तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद 24 घंटे के भीतर ही बालक को घोड़ा दफाई, भालूमाड़ा से बरामद कर लिया गया और सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको, स.उ.नि. किरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक 56 राजकुमार परस्ते, आरक्षक 363 देवेंद्र सिंह, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार एवं आरक्षक पंकज मिश्रा की विशेष भूमिका रही।

20
1289 views