
बस्ती जिले के सोनहा थाने की पुलिस ने किया फर्जी एनकाउंटर
सोनहा पुलिस पर ग्रमीणों का गंभीर आरोप
सोनहा पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप, ग्रामीणों ने खोला पोल
बस्ती में सोनहा थाने में सौंपे गये आरोपी को मुठभेड़ दिखाकर मारी गोली, सोनहा पुलिस सवालों के घेरे मे
सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली सुमाली गांव से पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल।
ग्रामीणों का आरोप थाना अध्यक्ष चंदन ने वाहवाही लूटने और फर्जी उपलब्धि दिखाने के लिए निर्दोष युवक को मारी गोली।
मुठभेड़ का नाटक रच किया गया ह**त्या का प्रयास-ग्रामीण
आरोपी को उन्होंने खुद परिजन पहुंचाए थे सोनहा थाना-ग्रामीण
अगर थाने के सीसीटीवी कैमरे का किया जाएगा जांच तो हो जाएगा दूध का दूध पानी का पानी-ग्रामीण
आरोपी को भागते हुए नही बल्कि असलहा थमा भगाकर पुलिस ने मारी गोली- ग्रामीण
पुलिस द्वारा मुठभेड़ की खबर सरासर गलत वाहवाही और प्रमोशन के लिए अपनाएं हथकंडा- ग्रामीण
जब हम लोगों ने ही पहुंचाया थाने फिर यह कैसे हो सकता है थाने से फरार-ग्रामीण
मनगढ़ंत कहानी कहानी का खुलासा हो सकता है सीसीटीवी से - ग्रामीण
ग्रामीणों का आरोप है थाना अध्यक्ष चंदन ने जानबूझकर इस पूरी साजिश को दिया अंजाम ।
देखना होगा क्या जिले के आलाकमान करवाते हैं सीसीटीवी फुटेज का जांच या निरपराधी बन जायेगा अपराधी।
ग्रामीणों का कहना है आरोपी है मोटी बुद्धि का जो जानते हैं आसपास के लोग।