logo

श्री संतोषकुर्रे,AVM स्टुडिओ को पितामह सम्मान से मंत्री ने सम्मानित किया

सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी छत्तीसगढ़(कलाकार संगठन) के तत्वाधान में 26 अगस्त 2025 को प्रदेश स्तरीय"देवदास बंजारे के सुरता एवं कलाकार सम्मान सम्मेलन "का आयोजन कलाकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष डॉ हृदय प्रकाश अनंत के सौजन्य से संस्कृतिविभाग छ्ग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम,बाराडेरा धाम (तुलसी ) रायपुर में किया गया था,मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब केबिनेट मंत्री छ. ग. शासन जी रहें, उक्त कार्यक्रम मे छ्ग के मशहूर फ़िल्म निर्माता,AVM ऑडियो वीडिओ स्टुडिओ के प्रोडूसऱ डायरेक्टर श्री संतोष कुर्रे जी के विशिष्ट योगदान एवं उनकी बड़ी उपलब्धि के लिये,"पितामह"सम्मान से माननीय मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी के हाथो समस्त कलाकारों के बीच मंच पर सम्मानित किया गया,, विदित हो कि श्री संतोष कुर्रे जी ने अपने स्वयं के मेहनत से छ्ग मे ऑडियो विडिओ के दुनिया मे बहुत बड़ा स्थान बनाया हैँ, छ्ग के लगभग सभी बड़े सूपर स्टार गायक को उन्होंने ब्रेक दिया है, प्रदेश मे AVM स्टुडिओ एक बड़ा ब्रांड हैं,, अपनी कला यात्रा के साथ साथ समाज सेवा मे भी बड़ा मुकाम हासिल किया हैँ,, देवदास बंजारे के सुरता कार्यक्रम मे सभी कलाकारों ने संगीत मय श्रद्धांजलि देकर नमन किया,,
*उक्त कार्यक्रम कि अध्यक्षता नारायण कुर्रे, अध्यक्ष मेला समिति,विशिष्ट अतिथि नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर,, एल एल कोशले अध्यक्ष प्रगतिशील छ्ग सतनामी समाज, भूषण जांगड़े पूर्व राजयसभा सांसद, सहीत अनेको गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहें,, कलाकारों को देखने सुनने क्षेत्र की जनता भारी संख्या मे उपस्थित रहें, संतोष कुर्रे जी को सम्मानित किये जान से कलाकार साथियों ने प्रसन्न्नता व्यक्त किया हैँ.







Write Your Comment...
Copyright AIMAMEDIA FOUNDATION 2025

124
13955 views