
सिंधु फाउंडेशन संस्थान द्वारा गौरवपूर्ण सेवानिवृत्ति अभिनंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सिंधु फाउंडेशन संस्थान द्वारा गौरवपूर्ण सेवानिवृत्ति अभिनंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सूरतगढ़।✍️ मदनलाल पण्डितांवाली।
सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र में अनुसूचित जाति ,जनजाति आदिवासी विशेषकर नायक/ भील समाज के जरूरतमंद व शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख फाउंडेशन संस्थान , सिंधु फाउंडेशन संस्थान में समाज के सेवानिवृत्त लालचंद पंवार पूर्व पुलिस अधीक्षक केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन )कोटा का सिंधु फाउंडेशन संस्थान परिवार एवं समाज के नागरिकों द्वारा गौरवपूर्ण सेवानिवृत्ति अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अभिनंदन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पूर्व पुलिस अधीक्षक लालचंद पंवार के सिंधु फाउंडेशन संस्थान में पहुंचने पर संस्थान के पदाधिकारीयों द्वारा पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व पुलिस अधीक्षक लालचंद पंवार ने बताया कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी के साथ निभाया है। उन्होंने कहा कि सेवा में आने के बाद ही सेवानिवृति का दिन निश्चित हो जाता है लेकिन अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी की हमेशा प्रशंसा की जाती है। उन्होंने कहा कि कोटा के गौरवमयी सेवाकाल के बाद सेवानिवृत होने पर उनके द्वारा समाजोत्थान हेतु प्रदत महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान के लिए सम्मानित कर आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। वही सिंधु के सचिव डॉ. कुलदीप कुमार प्राचार्य द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं श्रमिक कार्ड , पालनहार योजना , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं विद्यार्थियों हेतु विभिन्न छात्रवृत्ति योजना और अनुप्रति कोचिंग योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और अवगत कराया कि सिंधु पदाधिकारियों के सहयोग से 50 श्रमिक कार्ड ,40 सामाजिक सुरक्षा पेंशन फॉर्म तथा 10 पालनहार योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करवाने में सहयोग किया गया ।
वही सिंधु फाउंडेशन अध्यक्ष दीपाराम नायक आर्मी एम .ई.एस द्वारा संस्था के विकास एवं कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा अवगत कराया कि अब तक 17 सिन्धु विद्यार्थियों का सरकारी नौकरी हेतु चयन हो चुका है । वही DNT प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर नायक द्वारा सामाजिक विकास कार्यो, एवं सामाजिक एकता के प्रयासों के साथ सिंधु का इतिहास बताया । सिंधु में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आगामी योजना, कार्य एवं जीवन के संघर्ष के बारे प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम में मंच संचालन सिंधु सलाहकार मदन लाल नायक प्रिंसीपल गोलूवाला द्वारा किया गया। इस गौरवपूर्ण सेवानिवृत्ति अभिनन्दन कार्यक्रम में सिंधु भामाशाह सुखवीर चारण ,लेखचंद कड़वा , सिंधु उपाध्यक्ष नारायण राम आर्मी एम .ई.एस व.अध्यापक राजेश कल्याणा, सुखराम लोहरा रा. पुलिस, अध्यापक अमरसिंह बोगिया छात्रावास प्रबन्धक, अध्यापक मदनलाल चारण, डा.रामनिवास सारसर, डा.रामस्वरूप माणकसर, सरपंच प्रभुदयाल नायक ग्रा.प. माणकसर, रामेश्वर नायक मिडिया प्रभारी, इत्यादि समाज के बहुसंख्यक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।