
विहिप के हिन्दू शंखनाद श्रीफल का केशव नगर व रामदेव रोड खण्ड में हुआ पूजन।
विहिप के हिन्दू शंखनाद श्रीफल का केशव नगर व रामदेव रोड खण्ड में हुआ पूजन।
पाली 2 सितंबर मंगलवार। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आगामी 21 सितंबर 2025 रविवार को आयोजित होने वाले हिंदू शंखनाद कार्यक्रम से पूर्व पाली विभाग पाली बाली सोजत में कार्यकर्ताओं के द्वारा हर गांव 1000 गांव तक श्रीफल पूजन कार्यक्रम संगठन के द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत पाली आज पाली शहर के केशव नगर खंड व रामदेव रोड क्षेत्र खंड में श्रीफल पूजन कार्यक्रम किया गया ।
नया बस स्टैंड केशव नगर स्थित शिव मंदिर में ढोल नगाड़े के साथ श्री फल पूजन कर केशव नगर बस्ती में सभी को हिन्दूओं को शंखनाद कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया । इसी प्रकार रामदेव रोड सिद्ध बालाजी मन्दिर मे बस्ती के लोगो ने श्रीफल का पूजन कर कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का संकल्प लिया ।
प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सेन बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बंजरग दल राष्ट्रीय सह संयोजक किशन प्रजापत, प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल, प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी, विभाग मंत्री शैतान सिंह, प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, जिला सह मंत्री प्रवीण परिहार , जिला कोषाध्यक्ष रामसुख पायक, नगर अध्य्क्ष आंनन्दस्वरूप गुप्ता, भीमराज चोधरी, गणेश कुमावत ,नगर संयोजक केलाश कुमावत, नगर सह संयोजक श्रवण भिलवारा, प्रमोद गोस्वामी, प्रवीण सोनी, रमेश थावानी, विक्रम चौहान, हरिश सोनी, परमेश्वर पाईस्वाल, सहित कार्यकर्ता जुटे हुए है ।