logo

माननीय रेल मंत्री महोदय जी भारत सरकार को खुला पत्र

सेवा में,
माननीय रेलवे मंत्री जी,
भारत सरकार,
रेल भवन, नई दिल्ली।

विषय: तहसील जनपद संभल (उत्तर प्रदेश) को गजरौला/गाज़ियाबाद/दिल्ली सहित प्रमुख नगरों से रेलवे लाइन जोड़ कर पलायन करने वालों को पुनः आकृषित करने हेतु आंसुओं की स्याही बनाकर एक अंतिम उम्मीद के कलम से अत्यंत पीड़ा के साथ लिखा गया प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि जनपद सम्भल (उत्तर प्रदेश) एक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण नगर है। यह नगर मुग़ल काल से लेकर आधुनिक युग तक शिक्षा, संस्कृति और व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है। बावजूद इसके सम्भल आज तक मुख्य रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ सका। वर्तमान में रेलवे लाइन सम्भल आकर समाप्त हो जाती है और दिल्ली, गाज़ियाबाद, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे किसी भी नगर से इसकी सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है।
पार्लियामेंट एवं विधानसभा में उठाए गए प्रश्न:
सम्भल के माननीय सांसदों एवं विधायकों ने स्वतंत्रता पश्चात कई बार संसद एवं विधानसभाओं में सम्भल को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग उठाई है, किन्तु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इस उपेक्षा के कारण सम्भल का विकास रुक गया और यहाँ की बड़ी संख्या विशेषकर हमारे प्यारे हिंदू भाई बेहतर यातायात के साधन, जीवन यापन, मूलभूत सुविधाओं,अच्छे रोज़गार की तलाश में तहसील जनपद संभल से पलायन कर अन्य बड़े विकसित नगरों में बस गए।

सम्भल का ऐतिहासिक महत्व:

1. सम्भल कभी मुग़ल साम्राज्य की राजधानी रहा।

2. यहाँ की मस्जिदें,भव्य मंदिर, प्राचीन स्थल, शैक्षिक संस्थान और बाज़ार इसका ऐतिहासिक व सांस्कृतिक गौरव दर्शाते हैं।चक्की का पाट,तोता मेना की कब्र, जामा मस्जिद आदि

3. यह नगर व्यापार और शिक्षा का बड़ा केंद्र हो सकता है यदि इसे आधुनिक यातायात से जोड़ा जाए।

4. मेंथा ऑयल के मामले में संभल एशिया की सबसे बड़ी मंडी है परंतु मूलभूत सुविधाओं व यातायात के साधनों के अभाव में आज अपनी आखिरी सांसे गिन रही है।कभी किसी ज़माने में मेंथा ऑयल की महक से गलियां सुगंधित होती थीं

5. तहसील जनपद संभल उत्तर प्रदेश के सराय तरीन मोहल्ले में बनने वाले सींग के बने आइटम्स दुनियां भर में अपनी पहचान बना चुके है परंतु यातायात के साधनों के अभाव के चलते सींग / हैंडीक्राफ्ट का व्यवसाय भी अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है अगर ऐसी ही अनदेखी जनपद संभल के साथ होती रही तो जनपद संभल 100 वर्ष पीछे चला जाएगा पिछड़ जाएगा।

संवैधानिक एवं विधिक आधार:

1. अनुच्छेद 21 – जीवन का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट ने Olga Tellis v. Bombay Municipal Corporation (AIR 1986 SC 180) में कहा है कि जीवन का अधिकार केवल जीवित रहने का नहीं बल्कि गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार है। यातायात व रोजगार सुविधाएँ इस अधिकार का हिस्सा हैं।

2. अनुच्छेद 14 – समानता का अधिकार: जब देश के अन्य नगरों को आधुनिक रेल संपर्क प्राप्त है तो जनपद सम्भल को यह सुविधा न मिलना समानता के सिद्धांत का उल्लंघन है।

3. अनुच्छेद 38 व 39 (राज्य नीति निदेशक तत्व): राज्य पर यह संवैधानिक दायित्व है कि वह नागरिकों को समान अवसर व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए।

4. MC Mehta v. Union of India (AIR 1987 SC 1086): माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि नागरिकों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने हेतु आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना राज्य का कर्तव्य है।

संभावित लाभ:

सम्भल में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यापार के अवसरों का तीव्र विकास होगा।
बेरोज़गारी व पलायन की समस्या कम होगी और नागरिक अपने नगर में रहकर उन्नति करेंगे।विशेषकर हमारे प्यारे हिंदू भाई अपने वतन जनपद संभल को लौट कर जनपद संभल की रौनकों में चार चांद लगाएंगे हर तरफ खुशियां होंगी ईद,होली दिवाली फिर से सभी धर्म के लोग मिलकर मनाएंगे नफरतें दूर होंगी भाई चारा बढ़ेगा हिंदू भाई मुस्लिम की सिवइयां फिर से खायेंगे वहीं मुस्लिम भाई भी फिर से गुजियों का आनंद ले सकेंगे।ईद से पहले की चांद रात फिर से जवान हो उठेगी,दीवाली की चमक दमक से बाज़ार रोशन हो जाएंगे।
सम्भल की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त होगी।
गजरौला,दिल्ली, गाज़ियाबाद और देश के अन्य महानगरों से जुड़ने पर पर्यटन और उद्योग दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

अतः आपसे सविनय प्रार्थना है कि:
सम्भल को शीघ्रातिशीघ्र रेलवे लाइन के माध्यम से गजरौला, दिल्ली/गाज़ियाबाद अथवा अन्य मुख्य मार्गों से जोड़ा जाए ताकि सम्भल की जनता भी आधुनिक यातायात सुविधा का लाभ उठा सके और नगर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

संलग्नक:

1. सम्भल जनपद की जनसंख्या एवं पलायन सम्बन्धी तथ्य।
2. पूर्व में सांसद/विधायकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों की प्रतिलिपियाँ।
3. सम्भल के ऐतिहासिक महत्व से सम्बन्धित विवरण।

दिनांक: 02/09/2025
स्थान: सम्भल, उ.प्र.

भवदीय,
डॉ. आज़म बिन रफ़ीक
विधि अध्येता
RTI कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता,
ब्यूरो चीफ़ – न्यूज़ बॉन्ड ऑफ इंडिया007
पता:मियां सराय निकट तुरकों वाली मस्जिद तहसील जनपद संभल उत्तर प्रदेश
मोबाइल:9997784662
E-mail - turkishmaestro@yahoo.com
newsbondofindia007@gmail.com

प्रेषित प्रतिलिपि
माननीय राष्ट्रपति महोदया जी भारत सरकार
अध्यक्ष महोदय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली
माननीय प्रधान मंत्री महोदय भारत सरकार
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश

82
6032 views