logo

जनता की आवाज सुनने के लिए सांसद राजकुमार चाहर की अनोखी पहल

आगरा। फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। 15 सितंबर से 16 सितंबर तक तहसील बाह के प्रांगण में आयोजित होने वाली दो दिवसीय 'सांसद जन-चौपाल' में सांसद राजकुमार चाहर लगातार 30 घंटे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे और विभिन्न विभागों के कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही, पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जनता से अपील

सांसद राजकुमार चाहर ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस 'सांसद जन-चौपाल' में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं। यह आयोजन संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

4
3404 views