पन्ना में नहीं थम रही चोरी की वारदातें! दिन-दहाड़े चोरों ने घर से उड़ाए 30 हज़ार नगद
पन्ना, 2 सितम्बर 2025। शहर में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज दोपहर लगभग 2 बजे पन्ना के आगरा मोहल्ला निवासी मनोज गौतम के घर में दिन-दहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने घर में घुसकर करीब 30,000 रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिन के उजाले में भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचकते। घटना के समय परिवारजन घर पर मौजूद नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर चोर नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।
– अनुज त्रिपाठी, AIMA MEDIA