logo

श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल रजिस्टर्ड, खुर्जा के तत्वावधान में 30 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में हजारों माता बहिनों ने बढ़ाई कलश यात्रा की शोभा

सचिन पाण्डेय पत्रकार
--------------------------------------------------
बुलंदशहर। श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल रजिस्टर्ड, खुर्जा के तत्वावधान में 30 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। मंगल कलश यात्रा में 2100 सौभाग्यशाली माता बहिनों ने सुसज्जित कलश धारण कर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई। मंगल कलश यात्रा प्रातः 9:00 बजे श्री चामुंडेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी रोड, कबाड़ी बाजार, विन्दावाला चौक, सर्राफा बाजार,बजाजा बाजार,अनाज मंडी,बड़ा दरवाजा,सुभाष रोड, ककराला होते हुए राज उपवन,राज नारायण की कोठी पर संपन्न हुई।मंगल कलश यात्रा में भगवान गणेश की झांकी,कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज बैंड बाजे और शहनाई बाजे की भक्ति गीतों की मधुरध्वनि ने शोभा बढ़ाई। मंगल कलश यात्रा के रास्ते में अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंगल कलश यात्रा में भाग लेने वाली सभी माता बहिनों को भोजन प्रसाद वितरण किया गया।भव्य कलश यात्रा में मुख्य यजमान इंजीनियर गिरीशचन्द गुप्ता ने अपनी पत्नी रमा गुप्ता के साथ श्री भागवत जी को सिर पर धारण कर कथा मंडप तक पहुंचाया।कलश यात्रा में मंडल के सचिव पूरन चंद शर्मा, कौशल गुप्ता ,गणेश गुप्ता, राजू रसिक,नीलकमल,चारु गुलाठी,गगन अरोरा,संजय तोमर,राजेश गोविल,योगेंद्र गुप्ता,राजकुमार लालाजी आदि ने व्यवस्था में सहयोग कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सचिव ने बताया कल 03 सितंबर से प्रतिदिन सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कथा प्रवर परम पूज्य आचार्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज के मुख से संगीतमयी भागवत कथा श्रवण कराई जाएगी , अपने इष्ट मित्रों सहित सपरिवार पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

9
312 views