
जलभराव से मकान गिरने का अंदेशा।
जलभराव से मकान गिरने का अंदेशा।
सपोटरा . उपखण्ड की ग्राम पंचायत चौडागांव मे ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते सडक मार्ग पर नालियों का निर्माण नही होने से बारिश का पानी घरो एकत्रित हो गया। जिससे बारिश के चलते लोगो के मकानों की नीवों मे पानी का रिसाव हो गया। जिससे कई मकान जमीन मे धंस तक गए। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत को पानी की निकासी की मांग की गई। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान तक नही दिया गया। ग्रामीण प्रदीप गुप्ता,शैलेष गुप्ता आदि ने बताया कि उनके रिहायसी मकान मे भी मंगलवार अल सुबह से हो रही बारिश से मकान की नींव मे पानी जाने से मकान जमीन मे धंस गया। जिससे मकान के छत व लगे बीम व लैन्टरों मे भी दरार आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मकान के पीछे जलभराव को लेकर कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करवाया गया। लेकिन पानी की निकासी की कोई उचित व्यवस्था तक नही की गई। ग्रामीणों ने मकान के पीछे जलभराव के स्थान से पानी की निकासी की मांग की है। उन्होने ने बताया कि मध्य रात्रि को अचानक से दो मंजिला मकान मे दरारे आने से मकान के अन्दर सो रही परिजन भयभीत हो गई। जिनको पूरी रात मकान से बाहर गुजारनी पडी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते एक बडा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणो ने जलभराव वाले स्थानों से पानी की निकासी की मांग की है।