logo

राष्ट्रीय राजमार्ग बैतूल-इटारसी और बैतूल-हरदा की एक माह के अंदर होगी मरम्मत



वर्षों अवधि के पश्चात पूरी तरह होगा रिन्युवल

केंद्रीय मंत्री श्री उईके और विधायक श्री खंडेलवाल ने की राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता की समीक्षा

जनसामान्य को राष्ट्रीय राजमार्ग बैतूल-इटारसी और बैतूल -हरदा में आवागमन में असुविधा न हो। क्षतिग्रस्त मार्गो शीघ्र मरम्मत की जाएं। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उईके और विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।

बैठक में विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके तथा कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहें।

विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि वर्षा ऋतु समाप्त होते ही दोनों मार्गो की मरम्मत, सुधार के कार्य शीघ्र प्रारंभ कर उन्हें पूर्ण किया जाएं। जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 15 सितम्बर के पश्चात 15 दिनों में ही संपूर्ण मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा। आज से एक माह के अंदर आवश्यक मरम्मत पूर्ण होगी।

बैठक में विधायक श्री खंडेलवाल ने बरेठा मार्ग पर हुए गड्ढों की मरम्मत और लगने वाले जाम की समस्या का स्थाई समाधान पर जोर दिया। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बरेठा घाट की भी शीघ्र मरम्मत किए जाने की बात कहीं। बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया और प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बरेठा घाट में लगने वाले जाम के स्थाई समाधान के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया।


11
232 views