logo

नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान पर परिवहन विभाग ने शुरु की सख्ती, 18 वाहन चालको के चालान व 1 डग्गामार बस सीज।

बाराबंकी। सड़क दुर्घटनाओं मे अंकुश लगाने एंव रोड़ सेफ्टी नियमो के पालन के प्रति जागरुक करने को लेकर परिवहन विभाग ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को गति देना शुरु कर दिया है। आज मंगलवार को जनपद के विभिन्न पेट्रोल पम्पो पर ईधन भरवाने आये 18 वाहन चालको के चालान तथा 1 डग्गामार बस यू0पी 43 टी 6374 को सीज किया गया। अभियान की जानकारी देते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार को यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने आलापुर स्थित पेट्रोल पम्प पर जांच के दौरान ईधन भरवाने आये 18 दो पहिया वाहन के चालान किये। तथा पेट्रोप पम्प संचालको को नो हेलमेट नो फ्यूल की रणनीति पर अमल करते हुये बिना हेलमेट लगाये पेट्रोल खरीदने वाले चालको को विक्रय न करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पीटीओ ने लखनऊ-बाराबंकी हाइवे पर 1 डग्गामार बस यू0पी 43 टी 6374 के पत्रावलियो की जांच करते हुये थाने मे निरुद्ध किया गया।

0
98 views