
कांग्रेस और आरजेडी की अभद्र भाषा के विरोध में भाजपा रुड़की का प्रदर्शन
कांग्रेस और आरजेडी की अभद्र भाषा के विरोध में भाजपा रुड़की का प्रदर्शन
रिपोर्ट: मोहम्मद इरफान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी पर टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन : भाजपा
लोकेशन रुड़की
कांग्रेस और आरजेडी नेताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी के प्रति अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी, जिला रुड़की इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा एवं वरिष्ठ नेता गौरव कौशिक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कांग्रेस और आरजेडी की इस हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी न केवल देश के लोकप्रिय और निर्वाचित नेता हैं, बल्कि भारत की गरिमा और सम्मान के प्रतीक भी हैं। उनकी माताजी पर अभद्र टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति, परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात है। उन्होंने कहा कि विरोध और मतभेद लोकतंत्र का हिस्सा हैं, लेकिन निजी जीवन और परिवार को राजनीति में घसीटना भारतीय राजनीति की गरिमा को गिराने जैसा है। भाजपा ऐसे असंवेदनशील व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विपक्ष बौखलाहट और हताशा में इस स्तर तक गिर चुका है कि वह प्रधानमंत्री की माताजी तक को अपमानित कर रहा है। यह उनकी मानसिक दिवालियापन का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और राजद जैसे दलों की इस अमर्यादित राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में उन्हें इसका करारा जवाब देगी।
विरोध प्रदर्शन में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राजद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस शर्मनाक बयानबाजी की घोर निंदा की। सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सम्मान की रक्षा हेतु हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और इस तरह की राजनीति को समाप्त करने के लिए जनता को जागरूक करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी, जिला रुड़की ने स्पष्ट किया है कि यदि कांग्रेस और राजद अपने नेताओं की इस हरकत पर तुरंत माफी नहीं मांगते तो आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे तथा जनता के बीच जाकर इस सच्चाई को उजागर करेंगे। भाजपा ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और मर्यादाओं को बनाए रखने के लिए ऐसे कृत्यों का विरोध करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में सुशील त्यागी, पवन तोमर, राकेश गिरी,अरविंद गौतम,भीम सिंह, सोनू धीमान ,सतीश सैनी, गौरव कौशिक, भीम सिंह, सौरभ गुप्ता, पंकज नंदा, सागर गोयल,संजय त्यागी, धीर सिंह,मुदप त्यागी,विवेक चौधरी, नवनीत शर्मा, विभोर सेठी , अनुज सैनी,राजकमल पुंडीर, गोविंद पाल, नीतू मंडावर, अवि गुप्ता, मोनू प्रधान, कुणाल सचदेवा, ममता राणा, दिनेश कौशिक, बी एल अग्रवाल, सुजल कौशिक, ध्रुव गुप्ता, प्रतिभा चौहान, नीरज रंधावा, विजय सिंह रावत, सचिन चौधरी, अतिरूर्हमान , वैद्य टेक वल्लभ,आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे