
बीसलपुर: किराएदार रामनिवास त्रिगुणायत पर हमला, FIR न होने पर न्याय की गुहार, DIG तक पहुँचा मामला, CO बीसलपुर को मिले जांच के आदेश
बीसलपुर (पीलीभीत)। नगर के मुख्य बाजार में किराएदार रामनिवास त्रिगुणायत और दुकान मालिक के परिवार के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में शामिल हैं सूरज एवं पारस पुत्रगण गनेशनन्दन पुत्र हरगोविन्द, मधु (पत्नी सूरज), प्रमिला (पत्नी पारस), सुगंध (पुत्री सूरज) और सूरज की मां सहित उनके परिवारजन और गणेश नंदन।
किराएदार रामनिवास त्रिगुणायत का कहना है कि वे कई वर्षों से यह दुकान चला रहे हैं। आरोप है कि सूरज, पारस और गणेश नंदन ने उनके दुकान का कोना तोड़ दिया और छत की मिट्टी एवं कड़ी हटाकर लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया।
विवाद के दौरान मधु, प्रमिला, सुगंध, सूरज, पारस और गणेश नंदन ने रामनिवास त्रिगुणायत, आशीष, मनीष, अवनीश रतन और नाती शुभ पर हमला किया और गाली-गलौज की। आरोप है कि उनके घर की छत पर चढ़कर सैकड़ों ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और कुछ राहगीर भी घायल हुए।
घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि पारस दुबे के रिश्तेदार ज्ञानदेव, आनंददेव पुत्र बासुदेव, विश्वदेव पुत्र भूपराम, धर्मवीर पुत्र विश्वदेव, सत्यप्रिय पुत्र बृजलाल (निवासी ग्राम रमपुरिया थाना फरीदपुर, जिला बरेली) और अमित पुत्र सतीश चन्द्र, मुनेन्द्र कुमार पुत्र मुरारी लाल (निवासी ग्राम पंडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी, जिला बरेली) अपने साथ लाइसेंसी राइफलें, बंदूकें और डंडे लेकर अस्पताल पहुंचे और रामनिवास त्रिगुणायत व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और आतंक का माहौल बन गया।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन असलधारक उत्तेजित हो गए। उन्होंने अवनीश रतन और रामनिवास त्रिगुणायत पर राइफल लोड करके तानी। उसी समय थाना बीसलपुर से भारी पुलिस फोर्स पहुंची और सभी असलधारकों को पकड़कर थाने ले गई। पकड़े गए लोगों का चालान अगले दिन उपजिला मजिस्ट्रेट, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत के न्यायालय में किया गया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि इतने गंभीर मामले के बावजूद बीसलपुर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की। घायल राहुल की तहरीर पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टे, अगले ही दिन राहुल को चोरी के केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि हमलावरों को केवल धारा 151 की कार्यवाही दिखाकर छोड़ दिया गया।
किराएदार रामनिवास त्रिगुणायत ने DIG बरेली से मिलकर पूरा घटनाक्रम बताया। DIG ने गंभीरता से लेते हुए CO बीसलपुर को जांच के आदेश दिए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई।
रामनिवास त्रिगुणायत ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने FIR दर्ज कर उचित कार्रवाई नहीं की तो वे परिवार सहित धरने पर बैठेंगे। उनका कहना है कि यदि धरने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ले जाया जाएगा।
इस मामले में अब अखिल भारत हिंदू महासभा भी मैदान में आई है। बीसलपुर के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी ने कहा कि यदि पुलिस FIR दर्ज नहीं करती है तो पूरे शहर में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।