logo

जन्म दिन विशेष-

श्री होरीलाल अनंत (मि. राज अनंत जी) का जन्म 08 अगस्त 1993 को मुंगेली जिला के एक छोटे से गांव चकला (झझपुरी कलां) के मध्यवर्गीय किसान परिवार मे हुआ। बचपन से ही बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री अनंत जी सरल, सहज, स्वभाव, स्पस्ट दृष्टिकोण, सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत ब्यक्तित्व थे। उन्होंने जनसेवा को ही जीवन का परमध्येय मानते हुए राजनीति और समाज सेवा के क्छेत्र मे अनुकरणीय कार्य किये है। वे सामाजिक चेतना, सामाजिक बदलाव, सामाजिक शशक्तिकरण के क्छेत्र मे बहुत से अच्छे कार्य किये है। साथ ही राजनीति और जनसेवा के क्छेत्र मे भी कम उम्र (25 साल 07 महिना) मे लोकसभा चुनाव 2019 मे वर्तमान उपमुख्यमंत्री मा. अरुण साव जी के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे मैदान मे उतर आये। हालांकि उस समय श्री अनंत जी को हार का सामना करना पडा। पर हर संभव समाज के हितो मे अपना अमिट भूमिका निभाया। मुंगेली जिला मे स्थित लोरमी क्छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झझपुरी कलां जो की अनंत जी का पूर्वज गांव है जहाँ श्री अनंत जी के द्वारा अपने पूर्वजो की याद मे और अपने पुत्री बेबी अलवीरा अनंत की जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए ग्राम झझपुरी कलां मे 10 जनवरी को एक दिवसीय सतनाम समागम मेला, साथ-साथ कलाकार सम्मान समारोह के रूप मे कार्यक्रम को मनाते है । जिन्होंने झझपुरी कलां को धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना का केंद्र बनाया। लोरमी क्छेत्र के एक छोटे से गांव झझपुरी कलां को पूरे छत्तीसगढ़ मे एक अलग अलग पहचान दिलाने के लिए समानीय अनंत जी का नाम इतिहास के किसी पन्ने मे स्वर्ण अक्छारो मे लिखा जायेगा।
अपने तरफ से अच्छे से अच्छे और उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास किया। यही कारण है कि समाज का आशीर्वाद और जन विश्वास हमेशा उनके साथ है।।

6
99 views