logo

*तेजा दशमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, डीजे की धुन में नाचे भक्तजन*


*भीलवाड़ा 2सितम्बर (सोराज सिंह चौहान)*
*भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के खेराड़ क्षैत्र में तेजाजी महाराज और बाबा रामदेव की जयंती के अवसर पर तेजा जी पर ग्रामीणों की आस्था का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही तेजाजी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की छात्र की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।*

*माल का खेड़ा तेजाजी धाम पर मंगलवार को विशेष आयोजन हुआ। सोमवार देर रात को पूरे गांव में तेजाजी की झड़ी निकल गई। वीर तेजाजी के श्रद्धालुओ केअनुसार, मंदिर परिसर में तेजाजी के निशान की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। श्रद्धालुओं ने झांकियों के दर्शन कर तेजाजी मंदिर की परिक्रमा की। भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर मन्नतें मांगी।आसपास के गांवों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन हुए। भक्त जनो ने तेजाजी की वीर गाथा भजनों की प्रस्तुति दी।*

*तेजादशमी की परंपरा के अनुसार चावल का भोग बनाकर प्रसाद वितरित किया गया । तेजाजी की ज्योत जलाकर सुख-शांति की कामना की गई। इस दौरान दल सिंह जी का खेड़ा के तेजाजी के स्थान से तेजाजी के भक्त जनों के द्वारा डीजे की धुन में नाचते गाते हुए तेजाजी की झड़ी लेकर माल का खेड़ा तेजाजी स्थान पर पहुंचे। जिनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों से सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।*

179
6244 views