बृजमनगंज:गाजे बाज़े के साथ हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन
बृजमनगंज, महाराजगंज l
बृजमनगंज नगर पंचायत गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया कस्बे में कुल चार जगह पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी सोमवार को गाजे-बाजे के साथ गणपति महराज की शोभा यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए देर शाम शिवालय पोखरी पर विसर्जित
किया गया । इस
दौरान काफी संख्या में लोगों ने
गणपति बप्पा मोरया का नारा लगाते
हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। साथ
ही लोगों ने यात्रा को जगह जगह
रोक कर उनकी पूजा की l
इस दौरान , लालचन्द्र जायसवाल, मोहित वर्मा, जन्मजेय,हैप्पी, ओमप्रकाश जायसवाल, आर्यन, राज, संतोष वर्मा, सागर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।