पानीपत कृष्णपुरा में मेयर श्रीमती कोमल सैनी ने नई कंक्रीट सड़कों के निर्माण हेतु किया शिलान्यास
सोमवार 1 सितंबर 2025 को पानीपत की मेयर श्रीमती कोमल सैनी और विधायक श्री प्रमोद विज जी द्वारा पानीपत शहर के वार्ड नंबर 17 कृष्णपुरा में नई सड़कों का शिलान्यास किया । कृष्णपुरा के सदानंद स्कूल चौंक से गोहाना रोड तक की पुरी सड़क के पुनः निर्माण का तोहफा दिया ओर खा की पानीपत शहर में किसी मोहल्ले ओर गलियों को गंदा नहीं रहने देंगे ।साथ ही वार्ड 17 में बड़ी लाइब्रेरी के निर्माण का भी वादा किया।