logo

छाबड़ा के भूलोन में तेजाजी का तीन दिवसीय मेला शुरू

छाबड़ा के भूलोन में तेजाजी का तीन दिवसीय मेला शुरू तेजाजी महाराज के छबड़ा भूलोन में सोमवार को तीन दिवसीय सालाना मेले का भव्य रूप से प्रारंभ हो गया है
हर साल की तरह इस बार भी यहां श्रद्धालुओं के भीड़ उमड रही है
सुबह से ही मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान और जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है पूरे भूलोन ग्राम में उत्सव जैसा माहौल है
विभिन्न गांव से भूलोन गांव के मेले में तेजाजी महाराज का निशान लेकर आते हैं जिसे तेजाजी महाराज का गोडला निशान को लेते है
जिसको दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड पड़े और यहां विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों के खिलौने केले इत्यादि दुकान लगाई जाती हैं

13
2553 views