हमीरपुर: बिना मान्यता के चल रहा मदरसा हुआ सीज,डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्यवाही..
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही हुई है।जिलाधिकारी के आदेश पर नियम के विरुद्ध चलाए जा रहा मदरसा सीज कर दिया गया है।
कस्बे के कम्हरिया रोड स्थित शेख अब्दुल कादिर जिलानी मदरसा के जाँच के आदेश जिलाधिकारी ने दिया था ।जांच में मदरसा अवैध निकला।जाँच में पाया गया की मदरसा की न तो मान्यता है न ही CWC कि अनुमती है ।जिसके चलते अवैध रूप से चल रहा शेख अब्दुल कादिर जिलानी मदरसा को प्रशासन ने सीज कर दिया है।