logo

श्याम राघवेंद्र डिग्री कॉलेज धवाकर में फ्री टैबलेट वितरण कार्यक्रम

मऊरानीपुर झांसी - कल दिनांक01/09/2025 दिन सोमवार श्याम राघवेंद्र डिग्री कॉलेज धवाकर-मऊरानीपुर में फ्री टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री अजय सिंह परिहार (प्रबंधक )जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं छात्र-छात्राओं को शुभ आशीर्वाद वचन दिए जिसमें कॉलेज स्टाफ डॉ. स्वतंत कुमार सोनी (प्राचार्य) डॉ. शिवा पस्तोर (कृषि विभाग अध्यक्ष) ,श्री उमेश शर्मा श्री जयदीप बाजपेई ,श्री नरेश कुमार ,श्री उमेश पाठक ,श्री गौरव श्री रमेश चन्द्र श्री राजदीप खरे बलदेव (मंच संचालन) श्री शिशुपाल श्री राजीव सिंह मौजूद रहे

5
4116 views