logo

भारी बारिश से टूक गांव में गरीब व्यक्ति का मकान गिरा, अभय सिंह और ग्राम प्रधान ने की तुरंत सहायता*

*भारी बारिश से टूक गांव में गरीब व्यक्ति का मकान गिरा, अभय सिंह और ग्राम प्रधान ने की तुरंत सहायता*

टूक, महराजगंज (विकासखंड क्षेत्र), सोमवार रात – गांव में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण सोमवार की रात टूक गांव निवासी एक गरीब बेसहारायें का मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में घर का पूरा सामान मलबे में दब गया, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ।
हादसे की सूचना गांव के जागरूक नागरिक अभय सिंह ने तत्काल उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही लेखपाल मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।
इस दुर्घटना में मकान मालिक मुनव्वर अली को हल्की चोटें आईं, और उनका खाने-पीने का पूरा सामान मलबे में दब चुका था। यह घटना गरीब परिवार के लिए गहरी चिंता का विषय बनी।
मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अभय सिंह ने तत्काल भोजन सामग्री एवं आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे परिवार को तत्काल राहत मिल सके। साथ ही बच्चों के पालन-पोषण हेतु आवश्यक मदद भी दी गई।
ग्राम प्रधान श्री सुनील मौर्य ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित को आवास प्रदान करने की अनुशंसा की। अभय सिंह और ग्राम प्रधान दोनों ने मिलकर प्रशासन को पूरी घटना की जानकारी गंभीरता से दी।
लेखपाल द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, और उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही सरकारी योजनाओं के तहत उचित सहायता प्रदान की जाएगी इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण गिरजा चौरसिया, सुखमी लाल , शंभू, राम किशोर, प्रेमलाल, लोग मौजूद रहे

51
4947 views