खबरहलचल न्यूज
महराजगंज जनपद में यूरिया खाद ना मिलने से किसानों को काफी परेशानी वहीं विक्रेता के अनियमितता पूर्ण वितरण कर मालामाल सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने जांच कर विक्रेता पर कार्रवाई।
"न्याय के विलंब न्याय के इनकार के समान है"
न्यायपालिका के जुड़े कामकाज की समीक्षा से तारीख पर तारीख प्रक्रिया में बदलाव भारतीय लोकतंत्र की आत्मा को परखने की जरूरत को ध्यान की जरूरत।
"क्योंकि वर्तमान समय में गरीबों के अधिकार एवं सरकार के ज्यादतियों के खिलाफ कमजोर समूह का योग संरक्षण रूप में करोड़ों नागरिकों के नागरिक आखिरी उम्मीद वाला संस्थान है " सुप्रीम कोर्ट
सर्वोच्च न्यायालय 75 वर्ष का सफर इतिहास का गौरवपूर्ण अध्याय है ।
सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण महिलाओं के अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं जरूर आने वाले समय में न्यायपालिका त्वरित सुलभ बन पाती है कि नहीं।
न्यायपालिका आज भी आमजन मानस की अंतिम आशा कि किरण है।