logo

मेरठ के काव्य युगल नन्दिनी रस्तोगी और तरुण रस्तोगी दिल्ली में हुए सम्मानित



मेरठ/दिल्ली -- दिल्ली द्वारिका में प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक और साहित्य मंच द्वारा कवियत्री नन्दिनी रस्तोगी 'नेहा' और तरुण रस्तोगी 'कलमकार' को सम्मानित किया गया। उन्हें पटका, सम्मान पत्र और और कॉफी कप पर दोनों की फोटो लगाकर प्रदान की गई । यह सम्मान उनके सांझा संकलन हमसफर हमकलम के विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार बाल स्वरूप राही जी, लक्ष्मी शंकर बाजपेई ,प्रताप सहगल ,राकेश नामित और नमिता राकेश द्वारा प्रदान किया गया। मंच संचालक अभिषेक जी ने बहुत ही उम्दा तरीके से किया । इस अवसर पर उनका काव्य पाठ भी हुआ,जिसकी सभी ने बहुत सराहना की। शानदार कार्यक्रम रहा।

21
1120 views