logo

काला खेल बेनकाब, तेजश्वनी ट्रेडर्स से अवैध 600 बोरी यूरिया जप्त.......

किसानों को गुणवत्तायुक्त रासायनिक खाद व कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में 600 बोरी यूरिया से लोड ट्रक जब्त किया गया। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव की अगुवाई में जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने सरसींवा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की।

जांच के दौरान कोदवा स्थित तेजस्वनी ट्रेडर्स में निरीक्षण करने पर पीओएस रिपोर्ट व स्टॉक पंजी में किसी प्रकार का खाद बचत नहीं पाया गया। साथ ही, इस ट्रेडर्स द्वारा 800 रुपये में यूरिया बेचकर कालाबाजारी करने की पुष्टि हुई। जांच के समय वाहन क्रमांक बीआर 02 जी ए 6848 में 600 बोरी यूरिया पाई गई, जिसके बिल, रसीद, वाहन चालक सहित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।

यह अनुदान प्राप्त रासायनिक खाद का परिवहन एवं भंडारण, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 का उल्लंघन माना गया। जांच टीम ने 600 बोरी यूरिया को जब्त कर सरसींवा थाना की अभिरक्षा में रखा है।

जांच टीम में तहसीलदार आयुष तिवारी, उर्वरक निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, पटवारी प्रणवीर सिंह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवेश निराला एवं विजय आनंद कुर्रे उपस्थित थे।

55
2553 views