logo

*ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता पर झूठा प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एसपी कार्यालय में प्रदर्शन*

*ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता पर झूठा प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एसपी कार्यालय में प्रदर्शन*

*उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर आईजी के नाम एसपी कटनी को सौंपा ज्ञापन*
...........................................


कटनी. ओबीसी महासभा कटनी द्वारा कटनी एसपी कार्यालय का घेराव कर किया गया जोरदार विरोध प्रदर्शन। दरअसल मामला कुठला थाना क्षेत्र ग्राम कन्हवारा निवासी ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता जिया लाल कुशवाहा का है जिसे विगत दिनों कन्हवारा के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में तोड़ फोड़ और चोरी के आरोप में कुठला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिससे आक्रोशित ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर बी के पटेल के नेतृत्व में आज स्थानीय निवासियों ने आईजी जबलपुर को इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर उमराव सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिस फरियादी नरेंद्र तिवारी की रिपोर्ट को आधार बनाकर कुठला पुलिस ने जियालाल कुशवाहा पर चोरी जैसी गंभीर धारा लगाकर उसे जेल भेजा है वो नरेंद्र तिवारी स्वयं ही पूरे गांव के लोगों से कह रहा है कि जिया लाल ने कोई भी चोरी नहीं की है और न ही उसके द्वारा चोरी की कोई रिपोर्ट लिखवाई गई है। अब ऐसे में जियालाल पर कुठला पुलिस द्वारा चोरी की गंभीर धाराओं में तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना संदेहास्पद कार्यवाही प्रतीत होती है जिसकी जांच नितांत आवश्यक है। ज्ञापन में ध्यानाकर्षण कराया गया है कि जेल में अवरुद्ध कार्यकर्ता जिया लाल एक सामाजिक व्यक्ति है जो समय समय में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन, धरना, प्रदर्शन, थाना घेराव आदि निरंतर करते आ रहे है अतः तत्काल ही उच्चस्तरीय जांच करवा कर पीड़ित जिया लाल को रिहा किया जाए।

7
985 views