logo

आम आदमी पार्टी नें झारखण्ड प्रदेश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करानी शरू कर दी...

बोकारो, 02 सितम्बर 2025

आम आदमी पार्टी नें झारखण्ड प्रदेश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करानी शरू कर दी है. जिसके तहत आप के प्रदेश प्रभारी श्री शिवचरण गोयल और सह प्रभारी श्री सुशील सिंह छः सितंबर को बोकारो और धनबाद में जबरदस्त धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन की करेंगे समीक्षा और जिला संगठन पूनर्गठन करते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से झारखण्ड के जनसमस्याओं के लिए आंदोलन की अपनी रनभेरी आवाज बुलंद करेंगे.

आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल तथा प्रदेश सह प्रभारी सुशील सिंह आगामी छः सितंबर को बोकारो पहुँचेंगे। इसी दिन दोनों धनबाद भी जाएँगे। दोनों स्थानों पर उस दिन कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी का दौरा झारखंड के अलग-अलग जिलों में संगठनात्मक समीक्षा के क्रम में हो रहा है।

वरीय पदाधिकारियों के दौरे को देखते हुए आम आदमी पार्टी बोकारो जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक पुस्तकालय मैदान सेक्टर पांच में रखी गयी थी. जिसके पश्चात पूरी बोकारो और धनबाद की टीम 06 तारीख की कार्यकर्ता सम्मलेन की तैयारिओं में जुट चुकी है. जिसकी बोकारो जिले की अध्यक्षता वरीय आप नेता व जोनल पर्यावेक्षक विधान श्री चंद्र राय और झारखण्ड प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी कुमार राकेश कर रहे है तथा सहयोग पूर्व जिला प्रवक्ता श्री अरविंद विकाश, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, श्री मनोवार अंसारी के साथ अन्य बोकारो जिला का कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी करते हुए बोकारो जिला कमिटी को नयी धार देने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर नये सिरे से जिम्मेदारी देने पर भी विचार-विमर्श हो रहा है साथ ही आयोजन के लिए कई कमिटियाँ बनाकर उसकी जिम्मेवारी अलग-अलग लोगों को सौंपी जा सकती है

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन को झारखण्ड राज्य में जनआंदोलन के भागीदारी के साथ बिगुल फूँककर आगे बढ़ने की तैयारी में जुट चूँकि है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक जोनल पर्यवेक्षक विधान चंद्र राय, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश, अरविन्द विकाश, धर्मेंद्र शर्मा, बिनोद उपाध्याय,मंजुला देवी, उत्तम सिंह चौधरी, मनौवर अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, केएपी वर्मा, आनंद मंडल, मदन पाठक, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा आदि को मुख्य रूप से जिम्मेदारी दी गई है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व झारखंड में संगठन विस्तार को लेकर गंभीर हुआ है। जिला, नगर और प्रखंड स्तर तक नये सिरे से संगठन निर्माण और जन-जुड़ाव का संकल्प लेना होगा। वक्ताओं ने कहा कि अब दिल्ली-पंजाब माॅडल को झारखंड में स्थापित करने और जनमुद्दों को लेकर आंदोलन करने का काम होगा।

अब झारखण्ड राज्य की मासूम जनता टकटकी लगाकर आम आदमी पार्टी और श्री अरविन्द केजरीवाल के ऊपर उम्मीद लगाकर यह भरोसा कर रही है की दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर आने वाले दिनों में केजरीवाल जी का मुख्यमंत्री भी झारखण्ड में होगा. और झाड़ू लगाकर झारखण्ड में स्थित गन्दगी को साफ करते हुए झारखण्ड राज्य की मुलभुत जरूरतों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला शक्ति उत्थान को दुरुस्त करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. अब लगता है की आनेवाला समय झारखण्ड राज्य में आम आदमी पार्टी अपनी धमक दिखानेवाली है. जिसके लिए सभी नें कमर कसनी शुरू कर दी है. जैसा की देखा जा रहा की कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद श्री संजय सिंह नें भी अपनी उपथिति दर्ज कराते हुए प्रमुखता से प्रमुख कार्यकर्ता के साथ सम्मलेन कर चुके हैं. लोगों नें तो यहाँ तक कहना शुरू कर दिया है की आनेवाला समय झारखण्ड राज्य के आम आदमी के लिए कुछ नया होने वाला है.

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया बोकारो झारखण्ड.

41
1712 views