logo

नगर निगम आयुक्त ने वार्ड-22 व एसपीआर का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को और तेज करने के निर्देश

सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फैंकने वालों की कड़ी निगरानी, एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही वाहन जब्ती की भी कार्रवाई

गुरुग्राम, 1 सितम्बर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को प्रतिदिन की भांति निरीक्षण अभियान के तहत वार्ड-22 के सेक्टर-27 एवं सेक्टर-43 का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद विकास यादव तथा वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त श्री रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त श्री रविन्द्र मलिक, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक श्री देवेंद्र बिश्नोई तथा सफाई निरीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

निगमायुक्त ने अधिकारियों एवं पार्षद के साथ वार्ड का पैदल दौरा करते हुए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सडक़ों, गलियों, खाली प्लाटों और सार्वजनिक स्थलों पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया और गति देने के निर्देश दिए।

एसपीआर पर अवैध डंपिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

इसके अलावा निगमायुक्त ने सदर्न पेरीफेरल रोड (एसपीआर) का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कचरा डंपिंग स्थलों का जायजा लेते हुए सफाई शाखा को निर्देश दिए कि कचरे और मलबे को तुरंत हटाने का कार्य तेज गति से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि शहर को गंदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध रूप से कचरा एवं मलबा फेंकने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी होगी।

शहरभर में विशेष स्वच्छता ड्राइव

उल्लेखनीय है कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चला रहा है। सोमवार को जोन-1 में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, जोन-2 में संयुक्त आयुक्त श्री विशाल कुमार, जोन-3 में संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव तथा जोन-4 में संयुक्त आयुक्त श्री रविन्द्र मलिक के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भागीदारी की।

विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम

अभियान के तहत सफाई के साथ-साथ नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर कुलदीप हिन्दुस्तानी व आईईसी एक्सपर्ट प्रियंका यादव की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलड़ा तथा राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य न केवल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, बल्कि नागरिकों में स्थायी रूप से स्वच्छता की आदत विकसित करना भी है। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करे।

8
2498 views