इंदौर सराफा चोपाटी विवाद समाप्त!
इंदौर में सराफा बाजार में रात को लगने वाली सराफा चौपाटी का विवाद लंबे समय से चल रहा है इसको लेकर नगर निगम में महापौर के साथ सराफा चौपाटी और सोना चांदी व्यापारियों ने एक बार फिर आज बैठक की, जिसमें निर्णय हुआ कि रात को 10 बजे तक सोना चांदी व्यापारी की दुकान चालू रहेगी इसके बाद सराफा की चौपाटी लगेगी जिसमें पारंपरिक व्यंजन दुकान लगाई जाएगी। इसको लेकर महापुरुष पश्चिम मित्र भार्गव ने जहां सराफा बाजार के दोनों धडों व्यापारियों से सुझाव मांगे हैं तो वही सोना चांदी व्यापारि संघ के अध्यक्ष हुकुमचंद सोनी और कोषाध्यक्ष अजय लाहोटी ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।