मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा की संपत्ति हुई कुर्क
अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ के तस्कर और गैंग लीडर राजेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राम जी मिश्रा निवासी मुंदीपुर मानिकपुर की करीब डेढ़ करोड़ की चल अचल संपत्ति कर्क किया गया। माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ में 30 तारीख को उसकी अवैध तरीके से कमाई हुई चल अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। उसी मामले को लेकर रविवार को नवाबगंज पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की। नवाबगंज उपनिरीक्षक नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मानिकपुर पहुंचे। नवाबगंज पुलिस के साथ-साथ मानिकपुर पुलिस भी उपस्थिति रही।राजेश मिश्रा की जी आई सी कॉलेज के पास स्थित तीन मंजिला मकान दुकान को सीज कर कुर्क किए जाने का बोर्ड लगाया गया। राजेश मिश्रा पर अंतरराज्यीय अभियुक्त गैंग लीडर सहित मानिकपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर जैसे लगभग 14 अभियोग दर्ज है। राजेश मिश्रा का प्रतापगढ़ के आसपास कई जिलों में मादक पदार्थ का व्यापार बड़े पैमाने पर चलता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही मादक पदार्थों का व्यापार करने आए कर पांच लोगों को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। राजेश मिश्रा के परिवार में सभी लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी को पुलिस ने इसी मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। माननीय जिला न्यायालय प्रतापगढ़ में उसकी संपत्ति को कुर्क करके उसकी कमर को तोड़ने का कार्य किया है। प्रशासन के इस कार्यवाही से हो सकता है कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में कुछ कमी आए। पूरा प्रतापगढ़ पुलिस इस अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह को नेस्तनाबूद करने में एड़ी से छोटी तक जोर लगाए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से कहा है कि यदि किसी को कोई मादक पदार्थ विक्रेता से संबंधित जानकारी हो तो पुलिस को साझा करे उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।