logo

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान बने l

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के द्वारा अमरोहा के ईंटर कॉलेज श्री साईं बाबा इंटर कॉलेज, नियर आनंद महल, कैलासा रोड, चेवरा, अमरोहा* मैं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के द्वारा जिले की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी्‍यों ने भाई लिया जिसमैं संगठन के बिस्तार को लेकर चर्चा हुई और समाज के युवाओं का ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया मीटिंग के मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार ने समाज से अपील की कि समाज के लोग अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा दिलाएं जिससे बच्चों को नौकरी मिलने मैं किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और जो बच्चे तकनीक शिक्षा लेने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते हैं वो अपने काम धंधे और वर्क्स शॉप आसानी से खोलकर अपना तथा अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि हमको देश से जातिगत आरक्षण को समाप्त करने के लिए देश व्यापी आन्दोलन चलाने की जरूरत है क्योंकि जातिगत आरक्षण ने एक समाज विशेष के बच्चों के भविष्य को असुरक्षित कर दिया है अच्छी शिक्षा के बाबजूद भी बच्चों को नोकरी नहीं मिलने से उनका मानसिक शोषण देश की सरकारों के द्वारा किया जा रहा है और देश मैं सवर्ण आरक्षण जो EWS को दिया गया है उसका भी लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि वहाँ भी ऐसी शर्तों को जान बूझकर जोड़ा गया है जिससे सभी गरीब को इसका लाभ न मिले इस लिए हमारा उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान की तर्ज़ पर EWS आरक्षण को लागू किया जाए
संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सोमपाल सिंह चौहान ने समाज मैं व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करके समाज मैं भाई चारा स्थापित करने पर जोर दिया और संगठन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में मजबूती से खड़ा करने पर जोर दिया
जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान ने आश्वासन दिलाया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा युवाओं और समाज बन्धुओं को जोड़कर समाज के मुद्दों पर संगठन जिले में कार्य करेगा और जल्दी ही जिले में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा
इस अवसर पर संगठन के
*जिला संरक्षक*: *समरपाल* *सिंह चौहान*
अशोक चौहान अधिवक्ता, और दिनेश चौहान अधिवक्ता*
- *जिला अध्यक्ष*: अवनीश कुमार चौहान
- *जिला संयोजक*: परविंदर चौहान अधिवक्ता
- *जिला वरिष्ठ महामंत्री*: बालेश चौहान
- *जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष*: पीतम सिंह जी और राजीव चौहान
- *जिला उपाध्यक्ष*: सुभाष चौहान
- *जिला संगठन मंत्री*: ऋषि चौहान
- *जिला सचिव*: विकास तोमर
- ये सभी पदाधिकारी एवं समाज बंधु उपस्थित रहे!

7
770 views