logo

कुशवाहा मोहल्ले के गणेश जी की महाआरती ।

गणेशोत्सव में रंगा नगर व ग्राम ।

1सितम्बर, सोमवार ।

राजकुमार कुशवाहा ।


सांगोद-नगर में आज गोगानवमी के अवसर कुशवाहा समाज के मंदिर के पास कुशवाहा मोहल्ले के महाराजा की भव्य झांकी की महाआरती की गई ,जिसके मुख्य अतिथि हर्ष गर्ग विश्व हिंदू परिसद नगर उपाध्यक्ष,एचडीएफसी बैंक के मैनेजर हेमंत कुमार सांखला रहे, मण्डल सदस्यों द्वारा तिलक निकालकर मंडल के द्वारा दुप्पटे पहनाकर अभिवादन किया , उसके बाद महाआरती की गई ,महाआरती में कुशवाहा समाज के कुशवाहा मोहल्ले के महाराजा में चिराग वैष्णव,गोविंद कुशवाहा, शेखर कुशवाहा,पिंटू कुशवाहा, दीपक कुशवाहा,गोलू कुशवाहा, लखन व योगेश कुशवाहा आदि शामिल रहे , महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।

59
1706 views