logo

एपिडा द्वारा आयोजित कृषि निर्यात हेतु क्षमता संबर्धन एवं विचार मंथन कार्यक्रम में आयुक्त वाराणसी श्री एस.राजलिंगमन ने निर्यातकों, एफपीओ व प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित किया।

आज दिनांक 1.9.2025 को श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर वाराणसी के कार्गो क्षेत्र में एपीडा वाराणसी द्वारा कृषि निर्यात हेतु *क्षमता संवर्धन एवं विचार मंथन कार्यक्रम* का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त श्री एस. राजलिंगम, कृषि उपनिदेशक श्री अमित जायसवाल, निर्यात उपनिदेशक डॉक्टर अमित यादव , जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ,सीएचए ,पीपी-क्क्यू से डॉ. डी.के सिंह, मंडल के निर्यातक ,एफपीओ एवं मंडल के कृषको के साथ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एपीडा के डीजीएम डॉ. सी.बी. सिंह ने निर्यात से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा किये और निर्यातको एवं किसानों की समस्याओं को सुने एवं निदान करने हेतु आश्वासन दिए । कार्यक्रम में आए समस्त लोगों को धन्यवाद दिए। इसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया ।
इसमें निर्यात को बढ़ाने एवं क्लस्टर आधारित उत्पादन व विभागीय योजनाओं की सुविधाओं का उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर भी विचार विमर्श किया गया।

149
4710 views